रुडकी, जनवरी 23 -- नारसन। बारिश से किसानों को राहत मिली है। इस बारिश को किसान फसलों के लिए लाभकारी बता रहे हैं। पिछले कई दिनों से मौसम साफ रहने और तेज धूप खिलने से फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ती जा रही थी। खासकर इस समय गेहूं के लिए तापक्रम का बढ़ना अच्छा नहीं माना जा रहा था। जिसकी वजह से किसानों को फसलों की सिंचाई भी करनी पड़ रही थी। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई है। किसान सुरेश कुमार, ओमवीर आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों में तेज धूप निकलने से खेतों में पर्याप्त नमी की कमी आ गई थी। अब बारिश होने के बाद गेहूं, सरसों गन्ना आदि फसलों को लाभ मिलेगा। हालांकि किसानों को इस बात की भी चिंता है कि आगे यदि बारिश के साथ ओलावृष्टि या तेज हवाएं चली तो इससे नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...