कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। शहर में शुक्रवार देरशाम हुई बारिश का असर ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ा। इसके चलते परेड चौराहे से मूलगंज चौराहे तक वाहन रेंगते नजर आए। कमोवेश यह समस्या देरशाम घंटाघर चौराहे पर रही। गुटैया क्रॉसिंग के दोनों ओर जलभराव होने से वाहन रुकते हुए इधर से उधर जा पा रहे थे। शाम को ट्रेन निकलने पर गेट बंद हुआ तो जाम लग गया। इसका असर रावतपुर तिराहे तक दिखा। इसकी वजह यह है कि तिराहे के पास गहरी सीवरलाइन डालने का काम चल रहा था। रात लगभग साढ़े आठ बजे जब बारिश थमी तो गोविंदपुरी पुल से चावला मार्केट चौराहे तक वाहनों की लाइन लगी क्योंकि विद्यार्थी मार्केट पट्टी से वाहन इस कदर चौराहे पर आकर फंस गए कि गोविंदपुरी पुराना पुल से नंदलाल चौराहे को जाने वाले वाहन निकल ही नहीं पा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...