औरंगाबाद, जुलाई 19 -- हसपुरा इलाके में शुक्रवार को बारिश पूरे दिन थमी रही। खेती कार्य में जुड़े किसानों और रोपनी करने वाली महिलाओं को कड़ाके की धूप व भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम साफ होते क्षेत्र में कृषि कार्य में रफ्तार पकड़ ली है। हसपुरा कनाप रोड, हैबसपुर, टाल, धमनी, सोनहथु, जलपुरा, पीरु, रघुनाथपुर समेत अन्य गांवों के किसान अपने खेतों को ट्रैक्टर से जुताई कराई तो कहीं धान की रोपनी भी हुई। जहां बिचड़े तैयार हैं वहां धान रोपाई का काम पहले ही शुरू हो चुका था। इस काम ने अब रफ्तार पकड़ ली है। हसपुरा में पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर जोरदार बारिश हुई। माली और कोचहासा नहर लाइन में भी पानी आ गया। बारिश का पानी और नहर का पानी एक साथ खेतों में मिलने से पीरु-रघुनाथपुर रोड में कई एकड़ खेतों में लबालब पानी भर गया। माली नहर लाइन का पानी अंतिम छोर र...