पाकुड़, मई 31 -- पाकुड़। प्रतिनिधि। नगर परिषद ने बरसात के मौसम से पहले जल जमाव की समस्या से निपटने के लिए कुछ दिनों से शहर के सभी महानाला से जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर नालियों की सफाई की जा रही है। नालियों की सफाई के साथ-साथ कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत भी कराई जा रही है। सफाई कार्य के लिए नगर परिषद द्वारा प्रतिदिन अलग से मजदूरों को कार्य में लगाया गया है। मानसून से पहले बारिश आने से सभी नालियों की सफाई पूरी नहीं हुई है। शहर के गांधी चौकी के दोनों तरफ बने महानालों की सफाई चल रहा है, जो हिरण चौक तक किया जाएगा। वहीं बाईपास सड़क किनारे नालियों की सफाई चल रही है। कामगारों ने बताया की पांच दिनों से नाली की सफाई कार्य चल रही है। मुख्य सड़क किनारे बने दुकानों के सामने नाली पर बने स्लैब को सीमेंटेड से ढक दिया गया है। जिसस...