मोतिहारी, जुलाई 16 -- रक्सौल ,नसंं। शहर के लक्ष्मीपुर स्थित मैदान -ए -करबला पर रक्सौल क्षेत्र में लगातार गहराते जल संकट से निजात पाने के लिए इस्तिका की नमाज़ मुफ्ती रमीज अहमद द्वारा मंगलवार को सुबह नौ बजे पढ़ी गयी। उक्त नमाज में नगर के हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की । मौके पर शहर के जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती जैद साहब काश्मी ने बताया कि रक्सौल परिक्षेत्र में भू-जल स्तर अत्यधिक नीचे जाने से जल संकट के कारण लोग परेशान हैं। आम आवाम को निजात दिलाने के लिए बारिश के लिए विशेष नमाज -ए-इस्तस्किा अदा की की गयी तथा यह तीन दिनों तक लगातार अदा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...