पीलीभीत, सितम्बर 7 -- शनिवार को शहीदी नगर कीर्तन का श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। बारिश के बीच गुरुवाणी की गूंज से माहौल धार्मिकता लिए रहा। नगर कीर्तन का शुभारंभ 21 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं धर्म प्रचारक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब की देखरेख में हुआ था। पश्चिम बंगाल और उप्र के विभिन्न जिलों से होता हुआ यह नगर कीर्तन शनिवार को मझोला पहुंचा। नगर में प्रवेश करते ही सिख समाज के लोग भारी संख्या में एकत्र हुए और नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। भारी बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी बड़े चाव से नगर कीर्तन में शामिल होकर श्रद्धा प्रकट करते नजर आए। आसपास के गांवों से भी सिख संगत बड़ी संख्या में पहुंची और कीर्तन के दर्शन कर नतमस्तक हुई। यात्रा के दौरान प...