लखीमपुरखीरी, जून 30 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना भीरा क्षेत्र के गांव साडा निवासी एक युवक बाइक से भीरा के आगे अतरिया किसी काम से जा रहा था। बताते हैं कि अतरिया और भीरा के बीच तेज बारिश के चलते युवक की बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना भीरा क्षेत्र के गांव साडा निवासी 50 वर्षीय जसपाल सिंह भीरा के अतरिया किसी काम से बाइक से जा रहे थे। बताते हैं कि अतरिया पहुचने से पहले ही तेज बारिश के चलते जसपाल की बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में जसपाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...