लखीमपुरखीरी, अगस्त 12 -- कस्बा में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पदयात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया है। रामलीला मैदान पर भाजपा कार्यालय से वैभव प्रताप सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर बरसात मे भीगते हुए बच्चों ने परवाह किए बिना नगर के प्रमुख रास्तों पर पदयात्रा निकालकर भारत मां के जयकारे लगाए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग यात्रा में सम्मिलित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...