सहारनपुर, जून 16 -- सहारनपुर। रविवार को झमाझम बारिश के बीच नगरायुक्त शिपू गिरि ने नगर निगम अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराना कलसिया रोड, थाना सदर चौक, गिल कॉलोनी, विश्वास नगर, आफरिन कॉलोनी, विश्वकर्मा चौक, पांवधोई व ढमोला नदी क्षेत्रों का दौरा किया। नगरायुक्त ने कलसिया रोड पर जलभराव देखते हुए निर्माण विभाग को कच्चा नाला बनवाकर तत्काल जल निकासी और स्थायी समाधान हेतु 500 मीटर नाला निर्माण के निर्देश दिए। गिल कॉलोनी में जलभराव की शिकायत पर 70 मीटर सीवर लाइन बिछाने और जल निकासी के निर्देश दिए गए। उन्होंने पांवधोई नदी के पास वेंडर जोन और सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया तथा कूड़ाघर के पास नदी में कूड़ा डाले जाने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई और जाली लगवाने के निर्देश दिए। नगर स्वास्थय अध...