मुजफ्फर नगर, सितम्बर 1 -- रविवार को बारिश के बीच अंसारी रोड पर बिजली के पोल में अचानक आग लग गई। सड़क किराने खडा यह पोल धू-धूकर जलने लगा। इस पोल से जा रही बिजली के सभी केबिल जल गए। इस दौरान कई दुकानों और घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पोल में भयंकर आग लगने से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की गाडी मौके पर पहुंची। अंसारी रोड पर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल पर तार और कबिल का जाल बना हुआ है। बिजली विभाग इस जाल को आज तक खत्म नहीं कर पाया है। रविवार को एक पोल से जा रही बिजली के केबिल और तारों में शॉट सर्किट होने से आग लग गई। पोल धू-धूकर जलने लगा। केबिल पिघलकर नीचे गिरने लगे। पोल में लगी भयंकर आग की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। जानकारी मिलने पर दमकल की गाडी मौके पर पहुंची। दमकल की गाडी ने आग पर काबू किय...