गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में बुधवार शाम को आई तेज आंधी और बारिश से दूसरे दिन शुक्रवार को भी राहत रही। शहर के लोगों को चार महीने के बाद प्रदूषित हवा से थोड़ी राहत मिली। साथ ही, उमस वाली गर्मी से भी छुटकारा मिला। शुक्रवार को गुरुग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 106 दर्ज किया गया। हवा में प्रदूषण का स्तर सामान्य से दो गुना ज्यादा रहा और वहा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के अधिकारी अनुसार आने वाले दिनों में प्रदूषण से थोड़ी राहत और मिलेगी। इससे पहले गुरुवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 135 दर्ज किया गया था। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया। शाम को तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई। 31 डिग्री तक पह...