बस्ती, अगस्त 26 -- विक्रमजोत। विक्रमजोत क्षेत्र में हो रही कटान को रोकने के लिए बाढ़ खंड विभाग जुट गया है। सरयू नदी के जलस्तर में कमी व तेजी देखी जा रही है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है। सोमवार शाम करीब पांच बजे नदी का जलस्तर 92.630 मीटर, खतरे के निशान 93.730 से 10 सेमी नीचे है। नदी स्थिर है, बारिश के कारण जलस्तर में तेजी हो सकती है। अति संवेदनशील गांव पकड़ी संग्राम के पास कटान को रोकने के लिए रोड़े से भरी बोरियों को किनारों पर पहुंचाया जा रहा है। कटान रोकने का कार्य शुरू हो गया है। गांव के तेज नरायन निषाद, दुर्गा, रामजीत आदि का कहना है कि बचाव का काम देर से शुरू हुआ है। घघौवा बाढ़ चौकी पर तैनात जेई राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है, संवेदनशील स्थानो पर कटान रो...