फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बाढ़ के प्रकोप में सब्जी की फसल खत्म होने का असर अब सब्जी मंडी में दिखाई देने लगा है। सब्जियों की आवक कम होने के चलते सब्जियों के रेट में एकाएक तेजी हो गई है। इस कारण लोकल व बाहर से आने वाली सब्जी मंडी तक बेहद कम पहुंच रही है। यही कारण है कि अधिक़तर सब्जियों के रेट दो गुना तक पहुंच गए हैं। जो घीया कुछ दिन पहले तक 30-40 रुपये किलो तक बेची जा रही थी, आज वहीं घीया 60 रुपये तक पहुंच गई हैं। शनिवार को सब्जी मंडी मे अधिकतर सब्जी काफी कम और महंगी थी, लेकिन कुछ के दाम में उतार आया है। अरबी 60 रुपये किलो से 40 रुपये किलो बेची जा रही थी, वहीं बेंगन 30 रुपये किलो से 60 रुपये किलो बेचा जा रहा था। करेला भी 60 रुपये किलो से 40 रुपये किलो बेचा जा रहा था। इसके अलावा भिंडी 30 रुपये किलो से बढकर 60 रुपये किलो हो गई...