पिथौरागढ़, जनवरी 24 -- पिथौरागढ़। जनपद के कई क्षेत्रों में बीते शाम हुए बारिश से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। थल व बेरीनाग में शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। जिस कारण लोगों को बीती रात अंधेरे में ही काटनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते शाम से विद्युत आपूर्ति ना होने के कारण उनके घरों में लगाएं इन्वेटर भी जवाब दें चुके है। बताया लाइट ना आने के कारण कई लोगों के मोबाइल फोन भी बंद होने के कगार में आ चुके है। बेरीनाग में शनिवार शाम चार बजे तक भी बिजली की आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...