लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत संसारपुर के मजरा बेलहैया में मंगलवार रात बारिश के बाद एक कच्चा घर भरभरा कर गिर गया। जिससे उसकी पत्नी व बच्चे घर के अंदर ही दब गए। लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि मलबे के अंदर दबे किसी को कोई चोट नहीं आई। ब्लॉक बांकेगंज की ग्राम पंचायत बेलहैया में रहने वाले पीयूष पुत्र लाखन ने बताया कि बीते दिन हुई बारिश के बाद उसका घर जो छप्पर और कच्ची दीवार से बना हुआ था। अचानक भरभराकर गिर गया। घर गिरने के बाद उसमें मौजूद उसकी पत्नी कंचन व दो बेटी सौम्या व आराध्या उसके अंदर फंस गई। गांव में मौजूद ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सभी को मलबे के बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि मलबे के अंदर दबे किसी सदस्य को कोई चोट नही आई। पीड़ित पीयूष ने बताया कि सरकारी आवास के ल...