मऊ, जून 19 -- मऊ। जनपद में मानसून की दस्तक धीरे-धीरे होने लगी है। मंगलवार को हुई बारिश के बाद बुधवार की भोर में भी शहर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे पिछले कई दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी और तपिश से लागों को राहत मिली है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिन में अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं पूरे दिन धूप-छांव का खेल चलता रहा। हालांकि, बारिश के बाद उमस ने लोगों को परेशान किया। बुधवार भोर में लगभग चार बजे शहर समेत दोहरीघाट, मधुबन, चिरैयाकोट, घोसी, अमिला, मुहम्मदाबाद गोहना सहित अन्य क्षेत्रों में लगभग आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। वहीं जब सुबह हुई तो बादल छाए रहे। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही बादल छंट गए और धूप निकल आई। मौसम सुहाना होने से धूप में नरमी रही, लेकिन उमस होने से लोग परेशान दिखे। प...