हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शनिवार को दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में धूप रहने के साथ तेज बारिश शुरु हो गई। लगभग एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई। तेज बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर बारिश के पानी से भारी जल जमाव हो गया। शरह के राजेंद्र चौक, कचहरी रोड, सिनेमा रोड, सुभाष चौक, मड़ई रोड, रामप्रसाद चौक, गांधी आश्रम, बाग दुल्हन आदि की सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया। अचानक तेज बारिश शुरू होने के कारण भींगने से बचने के लिए काफी समय राहगीर और बाजार के लोग दुकानों और छत के नीचे रूके रहे। काफी समय बाद जब बारिश कम हुई तब लोग निकलना शुरू किया। जिसके कारण सड़कों पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई। जिसके कारण शहर के गांधी चौक- स्टेशन होते हुए रामाशीष चौक तक,उसके अलावा सिनेमा रोड,गुदरी बाजार रोड,कचहरी रोड,अस्पताल रोड में...