लखनऊ, सितम्बर 18 -- - आस्ट्रेलिया पहली पारी में छह विकेट पर 532 रन बनाये थे लखनऊ, संवाददाता। शतकवीर ध्रुव चंद्र जुरेल (नाबाद 113 रन) के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत ए ने चारदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शानदार वापसी की। गुरुवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ए के 532 रनों के जवाब में भारत ए ने चार विकेट खोकर 403 रन बना लिये। देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) और साई सुदर्शन (73 रन) ने भी बेहतरीन अर्धशतक जड़कर टीम को मजबूत किया। कप्तान श्रेयस अय्यर से सभी को लंबी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह मात्र आठ रन पर आउट हो गये। बारिश के चलते तीसरे दिन भी मैच समय से शुरू नहीं हो सकता और कुल 73 ओवर ही फेंके जा सके। भारत ए ने इकाना स्टेडियम में गुरुवार को एक विकेट पर 116 रन के आगे खेलना शुरू किया। टीम को 137 रन के योग पर दूसरा झटका ल...