रुडकी, जून 23 -- रविवार को नगर में सुबह जमकर बारिश हुई थी। इससे नगर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि शाम होते-होते सड़कें फिर पहले जैसी हो गई थी। वहीं, सोमवार सुबह करीब आठ बजे एक बार फिर झमाझम बारिश हो गई। करीब आधे घंटे की बारिश से फिर नगर में कई इलाकों में जलभराव हो गया। रामनगर स्थित ब्लॉक कार्यालय के बाहर सड़क पर पानी भरने से आवाजाही प्रभावित हुई। इसके अलावा शेखपुरी में भी जलभराव होने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ी। बारिश से नेहरू स्टेडियम के पास एसएसडीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने फुटपाथ करीब सात फीट दूर तक धंस गया। जब तक बारिश होती रही पूरा पानी इसी धंसे फुटपाथ में भरता रहा। वहीं फुटपाथ धंसने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई। जहां यह सड़क किनारा धंसा है वहां हर शाम को चाट बाजार लगता है। ऐसे में शाम को अपनी ठेलियां लेकर आए लोगों...