लखीसराय, जून 21 -- चानन, नि.सं.। पिछले दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है। मौसम सुहाने होने से लोगों को थोड़ा सकून हुआ है। गुरुवार की रात से शुक्रवार की दोपहर तक रूक रूक कर हुई बारिश के बाद दिन भर मौसम साफ रहा। पिछले दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश से कई जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे राहगीरों को पैदल चलने के साथ ही वाहनों से यात्रा करने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...