सिमडेगा, अगस्त 12 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। बारिश के बाद जिले के सड़कों की स्थिति दयनीय हो गई है। जो वाहन चालकों एवं राहगिरों के लिए जर्जर सड़क मुसीबत बन गई है। लगातार बारिश के कारण कच्ची सड़कें किचड़ में तब्दील हो गया है। वहीं कालीकरण सड़कें भी लगातार बारिश से खस्ताहाल हो गई है। एनएच 143 में भी जगह जगह गड्ढ़े हो गए हैं। वहीं ठाकुरटोली रोड, खैरनटोली होते हुए पोलेटेक्निक कॉलेज रोड, सामटोली होते हुए गड़राबहार आईटीआई रोड, सुंदरपुर रोड सहित कई सड़कों में बडे बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। वहीं केलाघाघ रोड की भी स्थिति दयनीय है। सामटोली मंदिर से कुरडेग रोड जाने वाली पथ बह गई है। वहीं रामनगर पावर हाउस, सिमडेगा बाजार टांड़, वीर बुधु भगत चौक, सामटोली मंदिर के पास सहित कई स्थानों में सड़क पर ही बरसात का पानी जमा हो जाता है। इस कारण सड़क जर्जर तो हो ही रही है...