आगरा, जून 30 -- गंजडुंडवारा व शहर में हुई बारिश के बाद लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। गंजडुंडवारा में रविवार की दोपहर हुई झमाझम बारिश से सड़कों व गलियों मं जलभराव देखने को लिखा। बारिश के बाद लोग जलभराव के बीच से ही गुजरने को मजबूर हुए हैं। दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए। शाम को भी रूक-रूकर बारिश की बूंदे गिरती रहीं। रविवार की सुबह लोग उमसभरी गर्मी से काफी परेशान रहे। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए तो अधिकतम तापमान गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। गंजडुंडवारा कस्बा में हुई तेज बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से नालियों की गंदगी सड़कों पर बिखरी दिखी। दुकानदार व बाजार में आए लोग जलभराव के बीच से होकर गुजरे। शहर में भी रविवार की सुबह बारिश के बाद सोरों रोड पर पानी का निकास नहीं होने से सड़क पर ...