मैनपुरी, अगस्त 9 -- कस्बा के बालाजी नगर में तेज बारिश के बाद एक कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर गई। दीवार गिरने से घर के लोग बाल-बाल बच गए। वहीं सामान दबकर नष्ट हो गया। मोहल्ला बालाजी नगर निवासी विचित्रवीर प्रताप व राजवीर प्रताप दोनों भाई अपने पैतृक मकान में रहते हैं। शुक्रवार रात हुई बारिश के बाद शनिवार सुबह अचानक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। वहीं घर में रखी अलमारी, बक्सा सहित आदि घरेलू सामान दबकर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि जब मकान की दीवार गिरी तो परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे, जिससे कोई जन हानि नहीं हुई। लोगों ने राहत की सांस ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...