लखनऊ, अगस्त 5 -- आशियाना, एलडीए कॉलोनी और जोन पांच बेहाल गुडंबा और फैजुल्लागंज में चोटिल हो रहे वाहनसवार लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ में बारिश से पैदा हुई परेशानी कम नहीं हुई है। मंगलवार को कुछ इलाकों से तो पानी निकल गया, लेकिन कुछ जगह अब भी भरा है। जहां से पानी निकला, वहां कीचड़ ने परेशानी बढ़ा दी है। नगर निगम की लापरवाही और निर्माण एजेंसियों की बदइंतजामी ने सड़कों को दलदल में तब्दील कर दिया है। पैदल चलना तो दूर, दोपहिया वाहन तक इन रास्तों से नहीं निकल पा रहे। सबसे खराब स्थिति नगर निगम के ज़ोन-5, ज़ोन-3 और एलडीए कॉलोनी वाले क्षेत्रों की है। आज़ाद नगर व गीता पल्ली में कीचड़ से बेहाल जनता ज़ोन-5 में सीवर लाइन डालने के लिए खोदाई हुई उसके बाद अब बारिश से कीचड़ हो गया है। आज़ाद नगर, गीता पल्ली और आस-पास की गलियों में चलना दूभर हो गया है। मोह...