प्रयागराज, जून 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार के बाद सोमवार रात भी बारिश के कारण शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई। शहर के कई मोहल्लों में शार्ट सर्किट से फ्यूज उड़ा तो कहीं पर दूसरी खराबी आ गई। इसके कारण दारागंज में मंगलवार सुबह बिजली आपूर्ति बहाल हुई। वहीं लूकरगंज, धूमनगंज, नेवादा और करेली इलाके में घंटों बिजली गुल रही। शहर के अन्य इलाकों में भी बिजली न आने से लोग रात में परेशान हुए। बक्शीबांध निवासी शंकर तिवारी ने बताया कि सोमवार रात साढ़े बारह बजे बिजली गुल हो गई। एक घंटे तक बिजली नहीं आई तो उपकेंद्र में कॉल किया गया। पता चला कि बार-बार ट्रिपिंग होने से बिजली गुल हुई है। इंसुलेटर के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी। तीन घंटे बिजली न आने से इनवर्टर भी बोल गया। सुबह साढ़े तीन बजे आपूर्ति बहाल होने पर लोग सो सके...