लखीसराय, मई 3 -- कजरा। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात के बावजूद शुक्रवार को लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। उमस से पूरे दिन लोग परेशान रहे। बरसात के बावजूद तेज धूप के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। दिन बढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ता गया। दोपहर 12 बजे के करीब शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश लोग घरों में दुबक गए। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखा के सामने बैठे रहे। इसके बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। तेज धूप के कारण तापमान में हुई वृद्घि के चलते कूलर और पंखों से भी गर्म हवा आने लगी। ग्रामीण इलाके के लोगों का बुरा हाल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...