सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- सीतामढ़ी। नगर निगम में सफाई के नाम पर एक करोड़ रुपए प्रति माह खर्च करने के बावजूद नाले की सफाई नहीं हुई। इसके परिणाम स्वरूप नाले का पानी ज्यादातर निचले क्षेत्र के दुकानों में घुस गई।कोटबाजार मुहल्ले के निवासी रवि ढनढनिया ने रविवार को बताया कि बारिश का पानी गोदाम में घुस गया है जिससे हजारों की क्षति हुई है।उक्त मोहल्ले में किराना की थोक मंडी में नाले का पानी सड़कों पर जमा हुआ है।जिसके बदबू से व्यापारी परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...