पाकुड़, अगस्त 5 -- बारिश के दौरान दो अलग-अलग क्षतिग्रत लिट्टीपाड़ा। एसं सिगलोंम ओपी थाना क्षेत्र के सिंगलोम पहाड़ गांव में मंगलवार दोपहर अचानक हुए तेज आंधी व पानी में एक पुरानी बड़ी कटहल का पेड़ एक घर में गिर गया। जिस घर क्षतिग्रस्त हो गई। जान माल की क्षति होने की खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार बामना पहाड़िया के घर में एक पुरानी कटहल का पेड़ गिर जाने से घर क्षतिग्रस्त हो गई। बामना ने बताया कि हम सब परिवार खेती के लिए पहाड़ गए हुए थे। उसी दरमियान दोपहर को अचानक तेज हवा व पानी से घर के समीप एक मोटी कटहल का पेड़ हमारे घर में गिर गया और हमारा घर टूट गया। घर में रखें चावल, कपड़ा ,बर्तन सहित अन्य चीज क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें हजारों की नुकसान हुई है। जानमाल कि कोई नुक्सान नहीं हुई है। वहीं बामना पहाड़िया ने प्रशासन से मदद का गुहार लगा रहे हैं। त...