साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। एक तो सावन ऊपर से अत्यधिक बारिश होने से स्थानीय मंडी में हरी सब्जियों के भाव आसमान छूने लगा है। सावन महीने में लोग शाकाहार पर अधिक जोर देते हैं। इसके चलते सावन में वैसे ही सब्जियों की डिमांड अधिक रहती है। अब अत्यधिक बारिश होने के कारण सब्जी की फसलें मारी गई है तो उत्पादन कम हो गया है। इससे हरी सब्जियों के भाव बहुत अधिक बढ़ते जा रहे हैं। शहर व आसपास के ग्रामीण और खासकर दियारा क्षेत्र से ही सबसे अधिक हरी सब्जी आती है। दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी बढ़ने के बाद कई सब्जी की फसल पानी में डूब कर बर्बाद हो गया है। इस कारण अब दूसरे राज्य व जिला से आने वाली हरी सब्जी ही एकमात्र उपाय है। इससे सब्जी पर लागत अधिक पड़ता है तो उसका खुदरा मूल्य बढ़ जाता है। सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक सब्जियों की डिमांड अधिक और उपज कम होने स...