नैनीताल, जुलाई 29 -- गरमपानी। खैरना-रानीखेत मार्ग में मंगलवार को सुबह हो रही बारिश के चलते कनवाड़ी की पहाड़ी से भुजान और तल्ला पातली में सड़क किनारे पत्थर गिर आए। वहीं, भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी झूला पुल, भौर्या मोड़, लोहाली, पाडली में भी पत्थर गिरे। खैरना-बेतालघाट मार्ग में खैरना शिव मंदिर और नौणा के पास कुछ पत्थर गिर आए, गनीमत रही कि उस समय वाहनों की आवाजाही नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...