नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी में निर्माणाधीन गुलशन अवांते परियोजना में खुदाई के दौरान तेज बारिश के चलते अजनारा होम्स सोसाइटी की 10 मीटर की चारदीवारी गिर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। इससे पहले बीते 19 मार्च को भी चारदीवारी गिरी थी। बारिश के चलते गुरुवार सुबह टावर- जी और एफ के सामने करीब 10 मीटर की लंबाई में चारदीवारी का हिस्सा गिर गया। पार्किंग क्षेत्र में भी इस तरह का हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...