रांची, जुलाई 10 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण डकरा स्थित कोकरीया टांड़ में सुरेन्द्र तुरी के घर पर रात में बगल का एक सूखा पेड़ गिर जाने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। सुरेन्द्र तुरी की पत्नी ने बताया कि जिस वक्त घर पर पेड़ गिरा उस वक्त घर पर सभी सो रहे थे। अचानक एस्बेस्टस टूटने की वजह से मेरी नींद खुली और हमलोगों की जान बची। अगर दीवार पर पेड़ नहीं ठहरता तो कुछ बड़ा हादसा हो सकता था। घरवालों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं खलारी प्रखंड की पारिवारिक कल्याण विभाग की विधायक प्रतिनिधि गीता देवी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया और आश्वासन दिया कि हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने विधायक सुरेश बैठा को फोन के माध्यम से इसकी जानकारी दी और मदद करने की बात कही।

हिंदी हि...