लखीसराय, जुलाई 30 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। बारिश के कारण संपर्क पथों पर जल जमाव तथा कीचड़ से यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानी -हजयेलनी पड़ रही है। नाला निर्माण का कार्य कई जगहों पर शुरू नहीं किया गया है। पानी की निकास की व्यवस्था का उपाय नहीं किया गया है। थोड़ी सी बारिश के चलते कई वार्डों की स्थिति नारकीय बन जाती है। चकमसकन, काजी टोला, कटेहर, मानूचक, बौलीपर आदि गांवों में संपर्क सड़कों पर जल जमाव तथा कीचड़ होने से परेशानी है। इस बरसात में भी नाला निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। पहले के ही एक यो दो छोटे नाले बने हुए हैं। सभापति रूपम देवी के अनुसार जल जमाव को हटज्ञया जाता है। नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...