लखीसराय, अगस्त 5 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लगातार हो रही बारिश के कारण किसान चिंतित हो गए हैं। वर्षा के पानी का जमाव अब टाल के विभिन्न भागों में होने लगा है। आदूपुर गांव के किसानों ने बताया कि निम्न भाग के खेतों में लगी मकई तथा मवेशियों के चारे की फसल डूब गई है। अन्य गांवों के टाल में भी वर्षा का जल जमा हो गया है। दूसरी ओर नगर परिषद क्षेत्र के कटेहर और मानूचक के वार्डों में बारिश के पानी का जमाव है। लोगों को आने-जाने में कठिनाई होती है। चकमसकन, बौलीपर, ब्राह्मणी स्थान आदि के संपर्क पदों पर कीचड़ व जल का जमाव है। पुरानी बाजार में कीचड़ के कारण ग्रामीणों व दुकानदारों, तथा ग्राहकों को कठिनाई है। अब तक हर वार्ड में प्रायः एकाध ही नाले का निर्माण किया गया है।हर वार्ड में जल निकासी की समस्या है। इसलिए आधा दर्जन नाला निर्माण की जरुरत है। नगर ...