गढ़वा, सितम्बर 19 -- कांडी। प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव निवासी चंद्रदेव राम का कच्चा घर लगातार बारिश के कारण शुक्रवार को ध्वस्त हो गया। घर ढह जाने से परिवार के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गया है। दिन के समय घर ध्वस्त हुआ है। उससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। घटना के समय घर में कोई नहीं था। पीड़ित चंद्रदेव ने बताया कि परिवार के किसी भी सदस्य को आवास का लाभ नहीं मिल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...