सहारनपुर, जनवरी 23 -- क्षेत्र में सुबह से हो रही बारिश के कारण जीवन अस्तव्यस्त हो गया। बारिश और ठंड ने पूरे दिन लोगों को घरों में ही रहने पर मजबूर कर दिया। बारिश के कारण बाजार में आवाजाही कम होने के कारण व्यापारी हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहे। सुबह से ही तेज हवा के साथ आई बारिश ने फसलों का भी नुकसान किया। तेज हवा के साथ आई बारिश के कारण गन्ने की छिलाई नहीं हो पाई। बारिश आने के कारण कई दिनों तक कोल्हू बंद रह सकते है। खोई भीग जाने के कारण मजदूरों को भी काम नहीं मिलेगा। जिसका असर कोल्हू में काम करने वाले मजदूरों के जीवन पर पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...