चतरा, जुलाई 19 -- कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा पंचायत अंतर्गत मेदवाडीह गांव निवासी जमदेव भारती का घर बारिश की भेंट चढ़ गयी। उसका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जमदेव भारती एक गरीब परिवार से है, और बकरी पालन कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है। जिस कारण वे अपने क्षतिग्रस्त घर का मरम्मत कार्य नहीं करा सकते हैं। बकरी पालन से होने वाली सीमित आय से वे अपने परिवार का मुश्किल से भरण-पोषण कर पाते हैं। भुक्तभोगी ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...