लखनऊ, अगस्त 4 -- हफ्ते के पहले दिन आमतौर पर ओपीडी से इमरजेंसी तक मरीजों की आपाधापी रहती है। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी, बीआरडी महानगर, आरएसएम, डफरिन, आरएलबी समेत दूसरे सरकारी अस्पतालों में सोमवार को सामान्य मौसम में हजारों की संख्या में मरीज, तीमारदार पहुंचते हैं। सीएचसी-पीएचसी में भी काफी मरीज आते हैं। दो दिन से हो रही बारिश के कारण सोमवार को बलरामपुर की ओपीडी में 1346 नए, 919 पुराने और इमरजेंसी में 181 मरीज पहुंचे। इनमें से 115 मरीज भर्ती किए गए। मौसम साफ होने पर बलरामपुर की ओपीडी में पांच से छह हजार मरीज, तीमारदार पहुंचते हैं। सिविल की ओपीडी में नए व पुराने 1465, इमरजेंसी में 305 मरीज पहुंचे और 62 भर्ती हुए। लोकबंधु की ओपीडी में करीब 1100, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल में 850, आरएसएम में 800 के आसपास मरीज पहुंचे। कई सीएचस...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.