किशनगंज, जुलाई 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। विगत कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण धान की खेतों में पानी की कमी के कारण दरार पड़ने लगा है। इस संबंध में किसान ऊदनलाल गणेश,परमेश्वर किस्कू,संजीव गणेश आदि ने बताया कि इस बार अब तक सबसे कम बारिश हुई है। ऐसा पहले नहीं हुआ था। इस क्षेत्र में इस तरीके की सुखार और बारिश की कमी नहीं देखा था। इस क्षेत्र में 2 दिनों तक लगातार धूप निकलने के बाद तीसरे दिन बारिश होना आवश्यक हो जाता था। बारिश नहीं होने से धान खेती पूरी तरह प्रभावित हो रही है। जिन किसानों के पास बिजली मोटर या डीजल पंपसेट आदि पानी पटाने के संसाधन हैं। वे तो खेत में पानी दे पा रहे हैं। लेकिन जिन किसानों के पास ऐसे संसाधन उपलब्ध नहीं है उनकी खेती का भगवान भरोसे है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि ठाकुरगंज प्र...