गंगापार, अगस्त 5 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेजा तहसील अंतर्गत बगहा गांव में लगातार हो रही बारिश की सीलन के चलते एक कच्चा मकान धराशायी हो गया। जिससे पीड़ित परिवार को रहने और भोजन की भारी समस्या हो गई है। मेजा तहसील क्षेत्र के बगहा गांव निवासी शिव प्रसाद पटेल पुत्र समयलाल पटेल किसानी कर जीवनयापन करते हैं। कई दिनों से हो रही बारिश के कारण उनके कच्चे मकान की दीवारें कमजोर हो गईं और अचानक रविवार रात भरभराकर दीवार गिर गई। हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...