गंगापार, अक्टूबर 4 -- शुक्रवार को बारा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात से शंकरगढ़ का ऐतिहासिक मेला अस्त व्यस्त हो गया। मेला क्षेत्र में बरसात मानो आसमान से आफत बनकर टूट पड़ी हो। दुकानदारों में मायूसी छा गई थी किन्तु मेला आयोजक द्वारा मेला की अवधि एक दिन तक बढ़ा दिया गया है। इससे दुकानदारों ने राहत महसूस किया है। शंकरगढ़ में विजय दशमी पर्व पर प्रति वर्ष राज भवन परिसर में तीन दिन तक मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दूरस्थ जनपदों के व्यापारी आते हैं। यहां घर गृहस्थी से लेकर मनोरंजन के सामान सहित बच्चों के मनोरंजन की भी व्यवस्था रहती है। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तीन दिनों के मेले की रौनक शुक्रवार की बरसात ने बिगाड़ दिया। बरसात से दुकानदारों में मायूसी छा गई और उनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है कि ...