दुमका, अगस्त 4 -- रानेश्वर। प्रखंड के पड़िहारपुर गांव में एक कच्चा मकान ध्यस्त हो गया है। इस गांव के प्रफुल्ल पाल का मकान अचानक गिर गया। और घर मलवा में तब्दील हो गया है। घर में रखा सभी सामान खाद्य सामग्री ,कपड़ा,वर्तन आदि घर के मलवा में दब गया है। घटना में पूरा परिवार खुला आसमान के नीचे आ गया है। यह घटना रविवार अपराह्न को हुई है। गनीमत यह था कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई सदस्य नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। गृहस्वामी मुआवजे की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...