बदायूं, अगस्त 11 -- जल ही जीवन है और जीवन अनमोल है। एक-एक पानी की बूंद इंसान की अंतिम सांस तक जीवन देती है। मगर इस पानी का लोग मोल नहीं समझते हैं एक-एक बूंद पानी की सहेजेंगे तो आने वाले भविष्य में पेयजल के संकट से बचा जा सकता है। विकास भवन ने पानी की एक-एक बूंद सहेजने की तैयारी कर ली है। डीएम-सीडीओ ने बाकी विभागों को भी अपने-अपने विभागों में जल संचय के लिए हायर्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को निर्देश दिये हैं। फिलहाल तो विकास भवन इस बारिश की एक-एक बूंद सहेजने जा रहा है। विकास भवन परिसर के पिछले हिस्सा में हायर्वेस्टिंग सिस्टम को बनाया गया है। हायर्वेस्टिंग सिस्टम संचालित भी हो गया है और पाइप लाइन को जोड़ दिया गया है। विकास भवन की छत और परिसर का पानी हायर्वेस्टिंग सिस्टम में जाने लगा है। बस ऊपर से सीमेटिंड कार्य होना बचा है। अब विकास भवन में पानी...