अलीगढ़, फरवरी 18 -- फोटो, - वातावरण में सुबह छायी रही हल्की धुंध - बादल छाने के बाद चलने लगी तेज हवा अलीगढ़। मंगलवार की सुबह मौसम में फिर बदलाव देखने को मिला। आसमान में बादलों की आवाजाही और ठंडी हवाओं ने झमाझम बारिश की उम्मीदें जगा दीं, लेकिन कुछ ही देर बाद बादल छंट गए और तेज धूप निकल आई। अधिकतम तापमान लगभग स्थिर रहा और न्यूनतम तापमान एक डिग्री चढ़ गया। सुबह हल्की धुंध छायी रही, जिससे मौसम में हल्की ठंडक का एहसास हुआ। हालांकि, जैसे ही बादल घने हुए और हवा तेज चली, बारिश की संभावना और प्रबल होती दिखी। मगर दोपहर होते-होते बादल गायब हो गए और मौसम फिर से साफ हो गया। दिनभर के इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ा। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की गई। जबकि, द...