नोएडा, जुलाई 1 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की सोसाइटियों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वर्षा जल संचयन नहीं हो रहा। मंगलवार को विभाग की दूसरी जांच में भी कई सोसाइटियों में रेन वाटर हारर्वेस्टिंग सिस्टम बंद मिले। इन्हें सात दिनों में व्यवस्था सुचारू करने के लिए नोटिस जारी किए गए। भूगर्भ जल विभाग की हाइड्रोलॉजिस्ट अंकिता राय ने बताया कि सोसाइटियों के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद हैं। पिछले साल की जांच में खुलासा होने के बाद प्रशासन ने मानसून से पहले इन्हें चालू कराने के आदेश दिए थे, लेकिन सिस्टम चालू नहीं हो सके। भूगर्भ जल विभाग की टीम ने ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों से जांच शुरू की। टीम ने साया जिऑन, छह एवेन्यू, सात एवेन्यू और आस्था ग्रीन समेत छह सोसाइटियों की जांच की। सभी जगह कुछ रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बंद मिले। अफसर...