भागलपुर, अगस्त 5 -- पिछले तीन-चार दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि सोमवार को तकरीबन एक घंटे तक काफी तेज मूसलाधार बारिश ने फिर से लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। बाराहाट मुख्य बाजार में कई लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। जिससे उन्हें बेहद परेशानी झेलनी पड़ी। पुरानी हाट के पास जलजमाव से भी दुकानदारों को काफी परेशानी हुई। लोगों ने कहा कि मुखिया तथा पंचायत द्वारा नाला सफाई नहीं कराए जाने के कारण हमे यह परेशानी झेलनी पड़ती है। इतना ही नहीं ईशीपुर में भी काली माता मंदिर से बारा पंचायत भवन होते हुए एनएच 133 तक जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी। इसके अलावा एनएच 80 में, खवासपुर, बाखरपुर, बाबूपुर, झामर, सुंदरपुर सहित काली प्रसाद में भी जगह-जगह भीषण जलजमाव से लोगों को आवागमन में काफी मशक्कत...