चतरा, मई 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। सोमवार को भी संध्या में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना रहा। वहीं रविवार देर संध्या को तेज हवा चलने से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई नुकसान हुए थे। वहीं मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पर चल रहे 9 दिवसीय महायज्ञ को लेकर सड़क किनारे लगे तोरण व लाइट तेज हवा के कारण गिरकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे समिति को लाखों रुपए के नुकसान होने की सूचना है। वहीं वैवाहिक कार्यों को लेकर पत्थलगड्डा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगे टेंट को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार मौसम दो दिनों से शाम में बारिश और तेज़ हवा से लोगों की परेशानी हो रही है। मौसम के कारण कई लोग वैवाहिक कार्यों में भाग लेने से भी कतरा रहे हैं। फिर भी लोगों के जुनून के आगे मौसम भी फीका पड़ जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...