हापुड़, जुलाई 11 -- हापुड़ संवाददादा। सावन के पहले दिन बारिश और जलभराव ने शहर की यातायात व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया। प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। जाम में फंसकर हर कोई परेशान हुआ। लोग इसी प्रयास में थे कि किसी तरह जाम से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। शुक्रवार दोपहर को शहर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण कोतवाली के सामने, अतरपुर चौपाल, गढ़ रोड पर पुल के आगे भीषण जलभराव हो गया। जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार कछुवा गति की हो सकी। वाहन चालक जलभराव में सावधानी से गाड़ी निकाल रहे हैं। बारिश रुकने के बाद अचानक वाहनों का दवाब बढ़ गया और शहर में भीषण जाम लग गया। गढ़ रोड पर तहसील चौपला से अतरपुरा चौपला तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अतरपुरा चौपला और पक्का बाग चौपला पर भी भीषण जाम लग गय...