पीलीभीत, अगस्त 6 -- पीलीभीत। जिले में बारिश और जलभराव की दिक्कतों के बीच स्कूलों में अवकाश किया गया है। कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय दो दिन जबकि इंटरमीडिएट तक के कॉलेजों में एक दिन अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बारिश से स्कूलों में जलभराव की स्थिति के चलते कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में छह और सात अगस्त का अवकाश कर दिया गया है। आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालयों में आज अवकाश डीआईओएस राजीव कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर छात्र-छात्राओं के आवागमन में समस्या के दृष्टिगत कक्षा छह से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध...