एटा, जून 29 -- एटा शहर सहित अन्य कई इलाकों में शनिवार रात से शुरू होकर रविवार शाम तक रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश से तापमान में काफी हद तक गिरवाट दर्ज की गई। इसके साथ ही दिनभर बादल छाए रहने से मौसम सुहाना बना रहा। हल्की बारिश होते रहने से मार्गो पर कीचड़ और फिसलन जैसे हालात बने रहे। रविवार को सुबह से शाम तक आसामान काले बादलों से घिरा रहा। इसके साथ ही दिन में रुक-रुक कर कई बार हल्की तो कभी तेज बारिश होती रही। इससे शहर का अधिकतम तापामान 35 एवं न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। बारिश और काली घटाओं के कारण तापमान कम होने से जनमानस को उमस भरी भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत बनी रही। लोग दिनभर सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर बने रहे। दिनभर पार्कों और सड़कों पर लोगों ने रिमझिम बारिश का आनंद लेते देखे गए। मौसम विभाग से प्राप्त जानका...